Home Uncategorized सिमली के वैभव ने 95 फीसदी अंकों के साथ राज्य में 12वीं...

सिमली के वैभव ने 95 फीसदी अंकों के साथ राज्य में 12वीं की मैरिट में पाया तीसरा स्थान

28
1
वैभव के 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन पर उसे मिठाई खिलाते परिजन। रितिका के हाईस्कूल की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन पर खुशियां मनाते परिजन।

-हाईस्कूल में कर्णप्रयाग की रितिका राज्य में नौवें स्थान पर

गोपेश्वर। राज्य की परिषदीय परीक्षाओं में चमोली जिले ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्तर पर 7वां प्राप्त किया है। जबकि बीते वर्ष हाईस्कूल स्तर पर जिला 13वें और इंटरमीडिएट स्तर पर 6वें स्थान पर था। जिले में 95 फीसदी अंक प्राप्त कर सिमली गांव के वैभव ने 12वीं की परीक्षा में मैरिट सूची में तीसरा व जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं हाईस्कूल में 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कर्णप्रयाग की रितिका ने मैरिट सूची में नौवां व जिले में पहला स्थान पाया है।

-चमोली में हाईस्कूल में 6315 तो इंटरमीडिएट में 5251 छात्र-छात्राएं उर्त्तीण

बता दें कि चमोली जिले में 12वीं की परीक्षाओं में कुल 6305 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिनमें से 5251 छात्र-छात्राएं उर्त्तीण हुए हैं। 12वीं में उर्त्तीण छात्र-छात्राओं में से राइका सिमली के वैभव थपलियाल ने 95 फीसदी अंक प्राप्त कर मैरिट सूची में तीसरा व जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ के हार्दिक कंडारी 92.40 प्रतिशत अंक लेकर जिले में दूसरा तथा सुबोध प्रेम विद्या मंदिर गोपेश्वर के आंशिंक कुंवर ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। हाईस्कूल की परीक्षाओं में 8111 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिनमें से 3092 छात्र-छात्राएं उर्त्तीण हुई है। उर्त्तीण छात्र-छात्राओं में सरस्वती विद्या मंदिर कर्णप्रयाग की रितिका डिमरी ने जिले में सर्वाधिक 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मैरिट सूची में 9वां तथा जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि विद्या मंदिर गैरसैंण की गीतांजली ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा तथा सुबोध प्रेम विद्या मंदिर गोपेश्वर के अमन बिष्ट ने 95.20 फीसदी अंकों के साथ जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं जिलाधिकारी चमोली स्वाती एस भदौरिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला और जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) आशुतोष भंडारी से सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।

वैभव के 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन पर उसे मिठाई खिलाते परिजन।

रितिका के हाईस्कूल की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन पर खुशियां मनाते परिजन।

Comments are closed.