Home उत्तराखंड जोशीमठ में 14 दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण का आयोजन, विभिन्न राज्यों से 43युवा...

जोशीमठ में 14 दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण का आयोजन, विभिन्न राज्यों से 43युवा प्रशिक्षणार्थियों ने लिया भाग

26
0

जोशीमठः विश्व प्रसिद्ध ऑली में गढवाल मंण्डल विकास निगम द्वारा 14 दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। गढ़वाल मंडल विकास निगम स्कीइंग प्रशिक्षको द्वारा बर्फबारी के बाद से ही निरंतर सात व चौदह दिवसीय स्कीइंग कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। वर्तमान में सात दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण कोर्स के लिए देश के विभिन्न राज्यों से 43 युवा प्रशिक्षणार्थी औली पहुंचे हैं जिनमें15 महिलाएं भी शामिल हैं। जीएमवीएन के मुख्य स्कीइंग प्रशिक्षक कमल किशोर डिमरी के नेतृत्व में स्कीइंग ख्याति प्राप्त स्कीयर्स प्रीति डिमरी बलोदी एवं टीम के अन्य सदस्यों द्वारा स्कीइंग की बारीकियां प्रतिभागियों को सिखाई जा रही हैं। पर्यटक लगातार स्कीइंग कोर्स हेतु इन्क्वायरी कर रहे हैं।