#विकासनगर_पुलिस_को_मिली_बड़ी_सफलता
#बरेली_ से 10 #लाख_कीमत_की_स्मैक _(हेरोइन)
- कुन्दन राम चौकी प्रभारी डाकपत्थर के नेतृत्व गठित पुलिस टीम द्वारा एक महिला तस्कर नफीसा पत्नी जलील खाँ निवासी दिउरिया थाना मीरगंज जनपद बरेली उ0प्र0 उम्र 54 वर्ष को बस स्टेशन डाकपत्थर से गिरफ्तार किया गया। महिला के कब्जे से 75 ग्राम स्मैक (हेरोइन) तथा स्मैक (हेरोइन) तोलने हेतु लाये इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। स्मैक (हेरोइन) की कीमत लगभग 10 लाख आँकी गई है।
महिला तस्कर के नेटवर्क की जानकारी की जा रही है।
महिला अभियुक्त के विरुद्ध थाना विकासनगर में धारा 8/21 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। महिला तस्कर नफीसा से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह ग्राम देउरिया जिला बरेली की रहने वाली है, उसके 7 बच्चे हैं, उसके पति लकड़ी का कारोबार किया करते है। ज्यादा बच्चे होने के चलते परिवार का खर्चा पूरा नही होने के कारण उसके द्वारा परिवार का खर्चा चलाने के लिए स्मैक ( हेरोइन) की तस्करी करनी शुरू कर दी। बरेली में बहुत आसानी से स्मैक मिल जाती है। उसके द्वारा 2 वर्ष पूर्व स्मैक बेचने का काम शुरू किया गया। पहले उसके द्वारा अपने गांव व अस्स पास के गांव में स्मैक बेचकर रुपये कमाये। इसी बीच उसे जानकारी मिली कि उत्तराखंड के जनपदों देहरादून, हरिद्वार में स्मैक काफी ऊँचे दाम में बिक जाती है। जिस कारण उसने देहरादून में स्मैक बेचने की योजना बनाई। एक व्यक्ति से उसकी स्मैक लेने के डील हुई। जिसपर उसके द्वारा 02 दिन पहले बरेली जाकर 75 ग्राम स्मैक खरीदी थी। जिसको लेकर वह सीधे अपने घर गई, ओर आज रोडवेज की बस से सुबह बैठकर isbt देहरादून आयी तथा वहाँ से प्राइवेट की बस से डाकपत्थर पहुची। इससे पहले मै उस व्यक्ति को स्मैक दे पाती आप पुलिस वालो ने पकड़ लिया।
Comments are closed.