Home उत्तराखंड बर्फ की आगोश में चमोली के उंचाई वाले क्षेत्र, पर्यटकों ने ऑली...

बर्फ की आगोश में चमोली के उंचाई वाले क्षेत्र, पर्यटकों ने ऑली में बर्फवारी का लिया आनंद

36
0

चमोली: जिले में बदरीनाथ हेमकुण्ड साहिब, औली के साथ उंचाई पर स्थित गांवों में जमकर बर्फवारी हुई पर्यटकों ने बर्फवारी का लुत्फ उठाया, प्रशासन की ओर से सभी तहसील और थानों को अलर्ट मोड रखा गया है।


मौसम विभाग के बारिस ओर बर्फवारी की चेतावनी सटीक साबित हुई और जिले के उंचाई वाले स्थानों पर जमकर बर्फवारी हुई, बदरीनाथ धाम में एक फीट तक बर्फ जम गई है वहीं हेम कुण्ड साहिब, बेदनी कुण्ड क्षेत्र में बर्फवारी हुई वहीं लम्बे समय से औली में बर्फवारी का आनन्द लेने का इंतजार कर रहे हे पर्यटक व पर्यटन व्यवासायियों के भी चेहरे खिल गये हैं जहंा पर्यटक बर्फवारी का लुत्फ उठा रहे है वहीं पर्यटन व्यवसायियों का कहना है कि कोेरोना के चलते सब कुछ चौपट हो गया है और प्रकृति की इस नेमत से बर्फवारी अच्छी हुई तो पर्यटकों की संख्या बढेगी जिससे बडी उमीद लगाये हुए है।

औली पहुंचे पर्यटकों ने लाइव बर्फवारी का मजा लिया इस दौरान पर्यटकों ने कहा कि वे लोग पहाडों की सुन्दर वादियों के दीदार करने आये हुए है जिसमें प्रकृति की सुन्दर रचना दीखती है वहीं प्रकृति का एक यह स्वरूप भी देखने को मिला जिसमें उन्होनें औली जैसी सुन्दर जगह पर लाइव बर्फवारी देखी है।

वहीं जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार है जिले के पिछले वर्षों और शीतकाल की अनुभवों के आधार पर प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्थाऐं की गई हैं और बफ् से प्रभावित होने वाले गांवों में अतिरिक्त खाद्यान्न व्यवस्थाओं की निर्देशित पूर्व में किया जा चुका है।