Home उत्तराखंड ठेली के लाटू मंदिर में चोरी राजस्व उपनिरीक्षक नन्दप्रयाग को दी सूचना

ठेली के लाटू मंदिर में चोरी राजस्व उपनिरीक्षक नन्दप्रयाग को दी सूचना

39
0

चमोलीः दशेाली ब्लॉक ठेली गांव के पैतृक मंदिर में हुई चोरी, मंदिर के गर्भ गृह का ताला तोडने की कोशिस में चोर रहे नाकाम, ग्रामीणों ने राजस्व पुलिस के पास की शिकायत
शुक्रवार को दशोली ब्लॉक के ग्राम सभा मैड-ठेली के ठेली गांव में चोरों ने गांव के पौराणिक लाटू देवता मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, नव युवक संग ठेली के युवाओं ने मंदिर में चोरी की सूचना ग्रामीणों को दी जिसके बाद गांव के बुजुर्ग लोगों ने मंदिर परिसर में जाकर नुकसार का निरीक्षण किया, गांव की बुजुर्ग समिति के सिताब सिंह, दरवान सिंह, पदम सिंह, ओर पुजारी(पश्वा) नारायण सिंह लोगों ने मंदिर में नुकसान को देखा जिसके बाद नारायण सिंह रावत ने बताया की श्रद्धालुओं द्वारा चढाई गई 7 घण्टियंा लापता हैं ओर मंदिर के गर्भ गृह का ताला तोडने की कोशिस की गई जिसमें शायद चोर सफल नहीं रहा जिसके मंदिर समिति को भारी क्षति हेा सकती थी लेकिन लाटू देवता की कृपा ही रही की मंदिर का गर्भ गृह सुरक्षित है।
ग्रामीणों द्वारा इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए नव युवक संग महिला मंगल दल और सभी ग्रामवासियों को सचेत रहने की बात कही वहीं मंदिर हुए चोरी की सूचना राजस्व उपनिरीक्षक को भी दी गई और क्षेत्र में फेरी करने वाले और निर्माण कार्य में लगे बाहर से आये मजदूरों और कामगारों के सत्यापन की मांग की। इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान, धीरज सिंह अध्यक्ष नयुस, सोहन सिंह, बलवीर सिंह, प्रदीप ंिसह, किशेार सिंह, आदि मौजूद रहे।