Home उत्तराखंड मौसम विभाग का पूर्वानुमान हुआ सटीक साबित, जिले में बारिस के साथ...

मौसम विभाग का पूर्वानुमान हुआ सटीक साबित, जिले में बारिस के साथ उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फवारी

28
0

चमोलीःमौसम विभाग का बारिस और बर्फवारी का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ शनिवार को चमोली जिले में बारिस के साथ कई स्थानों पर बर्फवारी हुई, जिसके चलते तापमान में भारी गिरवाट आ गई।
शनिवार को चमोली जिले के निचले स्थानों में पर बारिस जारी रही वहीं बदरीनाथ, हेमकुण्ड साहिब, औली, बेदनी बुग्याल और रामणी में एक बार फिर से बर्फवारी हुई बर्फवारी के बाद चारों ओर सफेदी छा गई हैं, जिला अधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने कहा कि बर्फ प्रभावित क्षेत्रों में सडक के साथ अन्य समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित तहसील, थानों और विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया हेै वहीं नगरपालिका और पंचायतों कों अलाव की व्यवस्था किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं