एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प लिए साइकिल यात्रा पर निकले युवा साइक्लिस्ट सोमेश पंवार
पांडुकेश्वर गांव बदरीनाथ के 27 साल के युवा साइक्लिस्ट सोमेश पंवार
भारत के द्वादशज्योतिर्लिंग एवम चारधाम साइकिल यात्रा pr निकले सोमेश पंवार 14000 किलोमीटर लगभग छह माह
पूर्व साइकिल यात्रा
1. इससे पहले माना से कन्याकुमारी तक 4 हजार किलोमीटर
2. दूसरी यात्रा चारधाम यात्रा 8 हजार
3. बदरीनाथ से सतोपथ तक 15 हजार फीट की ऊंचाई पर पैदल मार्ग पर साइकिल यात्रा
4. श्री बद्रीनाथ से माना पास तक 17500 फीट की ऊंचाई पर साइकिल यात्रा
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम के रावल श्रीमान ईश्वर प्रसाद नंबूदरी जी एवम धर्माधिकारी भुवन चांद उनियाल जी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार जी ने मंदिर सिंहद्वार प्रांगण से यात्रा को रवाना किया।
श्री बदरीनाथ धाम से कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सोमेश की साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई।
इस अवसर राजपुर विधायक खजाना दास, जिला अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, , योगेश भंडारी, कान्हा चौहान, अखिल पंवार मौजूद रहे।