Home उत्तराखंड बजट सत्र को लेकर एसपी चमोली ने सुरक्षा ब्यवस्थाओ का लिया जायजा

बजट सत्र को लेकर एसपी चमोली ने सुरक्षा ब्यवस्थाओ का लिया जायजा

34
0

पुलिस अधीक्षक चमोली ने विधानसभा सत्र भराड़ीसैण में सुरक्षा व पुलिस बल ठहरने हेतु की गयी व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिनांक 13.03.23 से भराडीसैण (गैरसैण) में प्रारंभ होने वाले विधानसभा बजट सत्र के दृष्टिगत सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त जनपद व बाहरी जनपदों से आने वाले पुलिस बल के ठहरने हेतु की गई व्यवस्थाओं का भैतिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मूलभूत आवश्यकताओं, पुलिस कर्मियों हेतु भोजनालय, आवासीय बैरिक, बिजली, पानी, शौचालयों आदि का निरीक्षण कर जवानों से मिले व कमियों को समय से दुरस्त करने हेतु थानाध्यक्ष गैरसैण को सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही रात्रि के दौरान बैरियरों पर ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल के लिए अलाव आदि की व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा बैरियरों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया व बैरियर पर अधिक सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी,पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह,पुलिस उपाधीक्षक ऑपेरशन नताशा सिंह व थानाध्यक्ष गैरसैंण मनोज नैनवाल मौजूद रहे।