श्री केदारनाथ धाम यात्रा 2025 की पूर्व तैयारियों सहित पुलिस के स्तर से की जाने वाली सुरक्षा एवं प्रभावी यातायात प्रबन्धन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने अधीनस्थों के साथ की बैठक
इस दौरान गतवर्ष की यात्रा के अनुभवों, सामने आयी चुनौतियों एवं उनसे निपटने हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर उसके अनुरूप कार्यवाही करने के दिये गये निर्देश
यात्रा अवधि में नशाखोरी, साइबर अपराध सहित अन्य प्रकार के आपराधिक कृत्यों में शामिल रहने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गये निर्देश पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने पुलिस कार्यालय सभागार में इस वर्ष होने वाली श्री केदारनाथ धाम यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में जनपद के सभी पुलिस उपाधीक्षकों, थाना प्रभारियों व शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सर्वप्रथम उनके द्वारा जनपद में उपलब्ध पुलिस बल की समीक्षा सहित जनपद स्तर पर की गयी अतिरिक्त मांग की थानावार समीक्षा की गयी। उपस्थित सभी थाना प्रभारियों से उनके थाना क्षेत्रान्तर्गत नियुक्त होने वाले पुलिस की आवासीय, भोजनालय व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली गयी तथा नियुक्त होने वाले पुलिस बल के अनुरूप आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्देश दिये गये। साथ ही जनपद पुलिस के पास उपलब्ध संशाधनों, उपकरणों वाहनों के विवरण की समीक्षा कर उनका सदुपयोग करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उपस्थित फायर सर्विस व पुलिस दूरसंचार से उनकी कार्ययोजना की जानकारी लेते हुए कार्ययोजना के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। विगत वर्षों के ड्यूटी प्वाइन्टों का वर्तमान परिस्थितियों में मूल्यांकन करते हुए नये ड्यूटी स्थलों का चयन करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। यात्रा के नाम पर हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर होने वाली ठगी को रोकने हेतु सार्थक प्रयास करने तथा ऐसे कृत्य करने वालों पर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही ऑपरेशन मर्यादा, कोटपा अधिनियम व उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
स्पष्ट तौर पर निर्देश दिये गये कि यात्रा के दौरान शराब तस्करी व नशे के कारोबार पर प्रभावी कार्यवाही की जाये तथा आम जनभावना के दृष्टिगत धाम क्षेत्र में मीट-मांस-मदिरा इत्यादि ले जाने वालों पर प्रभावी कायवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त गतवर्षों की यात्रा ड्यूटियों में नियुक्त रहे प्रभारियों व कार्मिकों से सुझाव लिए गये।
इस वर्ष की यात्रा के दृष्टिगत समय-समय पर उच्च स्तर पर आयोजित हुई गोष्ठियों में सुझाये गये बिन्दुओं तथा प्राप्त दिशा-निर्देशों के सम्बन्ध में उपस्थित सभी अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। आयोजित हुई गोष्ठी के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग विकास पुण्डीर, प्रतिसार निरीक्षक कैलाश चन्द्र शर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी, थाना प्रभारी ऊखीमठ मुकेश चौहान, वाचक पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र बलूनी, निरीक्षक राकेश कुमार, थानाध्यक्ष गुप्तकाशी कुलदीप पन्त, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार प्रमोद पेटवाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग श्री ठाकुर सिंह रावत, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गणनाथ सिंह बिष्ट सहित समस्त चौकी प्रभारी, शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।