Home उत्तराखंड होम आइसोलेशन किट में नहीं पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर

होम आइसोलेशन किट में नहीं पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर

20
0

चमोली जिले में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है हर दिन 100 से अधिक मरीज करुणा संक्रमित पाए जा रहे हैं कई मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को होम आइसोलेशन किट उपलब्ध कराई जा रही है लोगों द्वारा नाराजगी जताते हुए शिकायत की गई है कि हो आइसोलेशन किट में पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है इससे स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जाने के दावों पर कई प्रश्नचिन्ह खड़े हो हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द पल्स ऑक्सीमीटर मीटर थर्मामीटर उपलब्ध करवाए जाएंगे
बता दें कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए सामान्य कोरोना संक्रमितों का उपचार होम आइसोलेशन में करने की योजना बनाई गइ है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीज को होम आइसोलेशन किट उपलब्ध करवाया जा रहा है। किट के बॉक्स में मरीज को तीन सतह वाला मास्क, थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर, बायो मेडिकल वेस्ट थैला, जिंक, विटामिन सी, डी, आरवरमेक्टिम की गोलियां, चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार आवश्यक दवाएं, होम आइसोलेशन निर्देशिका तथा कोविड उपाचार उपरान्त देखभाल हेतु पुस्तिका उपलब्ध कराई जानी हैं। लेकिन जिले के वितरित की जा रही होम आईसोलेशन किट में पल्स आक्सीमटर और थर्मामीटर उपलब्ध नहीं हैं। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हरीश भंडारी और कमल रतूड़ी का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम आइसोलेशन किट के नाम पर मरीजों के साथ मजाक किया जा रहा है। कहा कि आक्सीमीटर और थर्मामीटर उपलब्ध न होने पर मरीज को अपने स्वास्थ्य की सही स्थिति की जानकारी कैसे होगी यह बड़ी समस्या बनी हुई है।

जिले में पल्स आक्सीमीटर और थर्मामीटर की कमी बनी हुई है। जिसके लिये निदेशालय के साथ ही जिला प्रशासन को भी जानकारी दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से जल्द ही 7 हजार प्लस आक्सीमीटर उपलब्ध कराये जाने की बात कही है। वहीं कोविड के लिये मिली धनराशि से भी 5 हजार आक्सीमटर के साथ ही अन्य सामग्री की खरीद की जा रही है। जल्द ही होम आइसोलेशन में रखे मरीजों को पल्स आक्सीमटर और थर्मामीटर उपलब्ध करा दिये जाएंगे।
डा. एमएस खाती, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, चमोली।