Home उत्तराखंड विधान सभा अध्य्क्ष ने अपर मुख्य सचिव उत्तरप्रदेश से की मुलाकात, विभिन्न...

विधान सभा अध्य्क्ष ने अपर मुख्य सचिव उत्तरप्रदेश से की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

32
0

लखनऊ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण से आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार में गृह के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने शिष्टाचार भेंट की| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपर मुख्य सचिव से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की|
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के उत्तर प्रदेश की सीमा क्षेत्र के अंतर्गत सीवर ट्रीटमेंट प्लांट तथा तथा कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रेचिंग ग्राउंड के संबंध में चर्चा की| ज्ञात है की पूर्व से ही नगर निगम कोटद्वार का सीवर एवं ट्रीटमेंट प्लांट अभिभाजित उत्तरप्रदेश की सीमा के अंतर्गत आता था, तथा तत्कालीन नगर पालिका के समय से ही सीवर उक्त फार्म में ही ट्रीटमेंट किया जाता रहा है, इसके अलावा कोटद्वार गढवाल से लगे बिजनौर जनपद के इलाकों में कोटद्वार से ही सिंचाई, पेयजल तथा विद्युत की आपूर्ति की जाती रही है, इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अपर मुख्य सचिव से पूर्ववर्ती सीवर फार्म एवं ट्रीटमेंट की भूमि को उत्तराखंड के उपयोग के लिए दिये जाने की मांग की ताकि विकराल रूप धारण कर रही सीवर ट्रीटमेंट के साथ-साथ कूडा निस्तारण की समस्या का भी हल हो सके।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत नजीबाबाद कोटद्वार सड़क मार्ग के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण के संबंध में भी अपर मुख्य सचिव से जानकारी ली| आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कोटद्वार नजीबाबाद खस्ताहाल सड़क मार्ग का संज्ञान लेते हुए एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता कर इस सड़क मार्ग को दुरुस्त कराया गया था, इस संबंध में एनएचआई के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को जानकारी दी गई थी कि जल्द ही सड़क के चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ किया जाना है जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया संबंधी कार्यवाही गतिमान है| इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ने कोटद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए दिए गए सुझाव पर विधानसभा अध्यक्ष का आभार भी व्यक्त किया|