Home Uncategorized एसएसपी पौड़ी स्वम् वाहन चलाकर क्यो पहुच रहें है कार्यालय

एसएसपी पौड़ी स्वम् वाहन चलाकर क्यो पहुच रहें है कार्यालय

30
0

कोविड मानकों के पालन के लिए सरकारी तामझाम से किया किनारा
– अधिकांशतः आवास से कार्यालय तक स्वयं ही वाहन चला कर लाती हैं एसएसपी
– गनर का भी नहीं करती हैं प्रयोग
पौड़ी। कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होते ही लोग एतिहात बरतनें में लापरवाही शुरू कर देते हैं। लापरवाही बरतने वालों में अधिकारियों से लेकर आमजन तक शामिल होते हैं। लेकिन जनपद में एक ऐसी भी अधिकारी हैं जिन्होंने कोविड प्रोटोकाल के पालन के लिए सरकारी ताम-झाम से ही किनारा कर लिया है। एसएसपी पी रेणुका देवी पिछले दो माह से गनर का प्रयोग भी नहीं कर रही हैं। इतना ही नहीं कई बार तो स्वयं ही वाहन चलाकर आवास से कार्यालय तक पहुंचती हैं।
जनपद पौड़ी पुलिस कोविड मानकों के पालन के ल‌िए सख्त रुख अपनाए हुए है। पुलिस का पूरा प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति कोविड नियमों का पालन करे। इसके लिए जनपद की एसएसपी ने स्वयं एक मिशाल पेश की है। एसएसपी पी रेणुुका देवी ने कोविड मानको के पालन के ल‌िए अधिकारियों को ‌मिलने वारले सरकारी तामझाम से ही किनारा कर लिया है। एसएसपी पी रेणुका देवी पिछले दो माह से गनर का प्रयोग नहीं कर रही हैं। वह अपनी वाहन में अकेले ही आती हैं। साथ ही कई बार तो वह वाहन भी स्वयं ही चलाकर कर आवास से कार्यालय पहुंचती है। एसएसपी पी रेणुका अपनी डायरी, फाइल, पानी की बोताल स्वयं की लेकर चलती हैं। इसके लिए वह गनर या अन्य पुलिस कर्मी का प्रयोग नहीं करती है। एसएसपी का कहना है कि य‌दि हम आम लोगों से कोविड मानकों के पालन की उम्मीद रखते हैं तो पहले स्वयं हमें इसका पालन करना होगा। नियमों के पालन की शुरुआत हमें स्वयं से करनी होगी