Home ब्यक्ति विशेष बामनी गाँव के राज्यआंदोलनकारी गणेश भंडारी को सम्मानित किया

बामनी गाँव के राज्यआंदोलनकारी गणेश भंडारी को सम्मानित किया

70
0

बामनी गाँव के राज्यआंदोलनकारी गणेश भंडारी को सम्मानित किया, भाजपा बूथ स्तर सम्मान में बदरीनाथ धाम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पवार ने राज्यआंदोलनकारी गणेश भंडारी का फूलमाला एवं सॉल ओढ़कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यआंदोलनकारी गणेश भंडारी ने आंदोलन की यादे साझा की।
इस दौरान बीजेपी के पाण्डुकेश्वर बूथ अध्यक्ष सुधीर मेहता,युवा मोर्चा बदरीनाथ अध्यक्ष मनदीप भंडारी, सागर डाड़ी, अंजीत चौहान, प्रमेन्द्र भंडारी, भूमेश पाँवर, निश्चय मेहता, अखिल पाँवर, मोजूद रहे।