Home उत्तराखंड सीमांत गांव सुकी में माँ चंडिका कौथिग

सीमांत गांव सुकी में माँ चंडिका कौथिग

33
0

सीमान्त गांव सूकी में माँ चण्डिका का भब्य कौथिक का हुवा समापन
रम्माण के तर्ज पर वेशाखी मेले का आयोजन किया जाए जनपद चमोली के सीमान्त क्षेत्र सूकी गांव में प्राचीन काल से चली आरही परम्पराओ को आज भी ग्रामीण हर्षो उल्लास से मनाते है करोना काल के कारण गांव के ही लोग मौजूद थे

चमोली जिले की भारत चीन सीमा से लगे गांव सुकी में ग्रामीणों द्वारा हर वर्ष की तरह मा चंडिका मन्दिर में पूजा अर्चना के साथ कौथिग का आयोजन किया गया इस आयोजन में समस्त ग्रामवासी मां चंडिका का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं और सभी हर्ष उल्लास के साथ इस आयोजन को मनाते हैं बुधवार को सुकी गांव में पूजा अर्चना के दौरान सभी ग्रामीणों ने पूरे देश में फैल रही कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए मन्नत मांगी देश को इस आपातकाल से निकालने के लिए पूजा अर्चना की इस दौरान ग्राम प्रधान लक्ष्मण ने कहा कि सीमांत गांवों में आज भी अपनी संस्कृति और धार्मिक आस्था को बचाने में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं जो प्रेरणादायक है