Home धर्म संस्कृति 3 दिवसीय नन्दा स्यालपाती मेले का हुवा समान

3 दिवसीय नन्दा स्यालपाती मेले का हुवा समान

91
0

चमोली: दशोली ब्लॉक के मजोठी गांव में 3दिवसीय श्यालपाती मेले का समापन हुआ । दर्जनों गांवों के ग्रामीण अपने अपने देवी देवताओं के साथ मजोठी गांव पहुँचे ओर यहां पर नृत्य किया।
शनिवार को मजोठी गांव में आयोजीत 3दिवसीय स्यालपाती मेले का समापन हुवा इस दौरान मेड ठेली पलेठी सरतोली भटिंगयला लासी लस्यारी नो गांव फर्स्वाण फाट के लोग आयोजन में पहुचे।
आयोजन में मेड ठेलि, लासी लस्यारी के पश्वा पहुचे वे इस पूरे चेत्र में प्रशिद्ध कटार नृत्य आकर्षण केंद्र रहा, इस दौरान महिलाओं ने नन्दा जागर गाये।

जिला पंचायत सदस्य विक्रम बर्तवाल ने बताया कि स्यालपाती मेले में माँ नन्दा की पूजा अर्चना की जाती । इसमें लस्यारी पाती लेकर आते हैं ओर आज समापन के अवसर माँ नन्दा को कैलाश के लिये विदा किया जाता है।

वही हरमनी गांव में भी नन्दा पाती का धार्मिक आयोजन का विधिविधान के साथ समापन हुवा।