Home उत्तराखंड भालू ने तोड़ी गौशाला, मवशियों को बनाया निवाला, दहशत में लोग

भालू ने तोड़ी गौशाला, मवशियों को बनाया निवाला, दहशत में लोग

5
0

चमोली: चमोली जनपद में भालू आतंक का प्रयाय बना हुवा है, दशोली ब्लॉक के लासी गांव में एक बार फिर से भालू ने हमला कर गाय को निवाला बनाया है,
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लगातार भालू की चहलकदमी से लोगो में दहशत बनी हुई है देर रात लासी ग्राम निवासी विलोक सिँह गौशाला को तोड़कर मावेशियों पर हमला बोल कर दिया जिसमे एक मवेशी की मौत हो गई है, उन्होंने बताया की घटना की जानकारी विभाग को दी गई है, ग्राम प्रधान नयन कुंवर ने बताया की विभाग भालू प्रभावित क्षेत्रों में विभाग की ओर से गश्त बढ़ाई जाय एवं लोगों की सुरक्षा के प्रावधान किये जाय।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है की घटना के बाद टीम मौके पर भेजी गई है, मामले में मुआवजे का जो प्रावधान होगा वह किया जा रहा, क्षेत्र में भालू को पकड़ने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी