Home उत्तराखंड चट्टान टूटी ,चपेट में आया बाइक सवार ,मौके पर दर्दनाक मौत

चट्टान टूटी ,चपेट में आया बाइक सवार ,मौके पर दर्दनाक मौत

25
0

चमोली:बदरीनाथ हाइवे पर कर्णप्रयाग-गौचर के बीच पंचपुलिया के पास बुधवार को अपराह्न करीब 3ः30 बजे पहाडी से अचानक बडे बोल्डर/पत्थर गिरने से एक बाईक सवार व्यक्ति की इसकी चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई है। तहसीलदार सुरेन्द्र देव सिंह ने बताया कि मोटर साईकिल वाहन चालक जगदीश सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, उम्र 42 वर्ष जो कि सिरोली भटोली निवासी था। दुर्घटना के वक्त वाहन चालक कर्णप्रयाग से गौचर की ओर जा रहा था। पहाडी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से वाहन चालक की मृत्यु हुई है। संबधित व्यक्ति की पंचायतनामें की कार्रवाई थाना कर्णप्रयाग द्वारा की जा रही है।

Previous articleवर्तमान बजट है सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय -रेखा आर्या
Next articleहल्द्वानी में हुई भाजपा की दो दिवसीय जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न