Home उत्तराखंड संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पुलिस जाँच में जुटी

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पुलिस जाँच में जुटी

3
0

नैनीताल: जिले के रामनगर के ग्राम मालधन चौड़ क्षेत्र में एक युवक का शव घर से कुछ ही दूरी पर संदिग्ध अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और मृतक के घर पर कोहराम मच गया. परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 27 वर्षीय कैलाश पुत्र बाबूराम निवासी ढेला बैराज फार्म, गांधीनगर मालधन चौड़ के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 10 बजे कैलाश घर से यह कहकर निकला था कि उसे पेट्रोल लेना है. लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा. देर शाम घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में उसका शव पड़ा मिला. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी.