Home उत्तराखंड आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति नही हुई सामान्य

आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति नही हुई सामान्य

3
0

चमोली: 13 अगस्त 2023 को जनपद चमोली के दशोली विकासखंड के कोंज पोथनी क्षेत्र में बादल फटने की घटना से लोगों की जान बाल बची थी लेकिन दर्जनो गांव की सैकड़ो नाली भूमि के साथ-साथ गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पेयजल लाइन विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। सड़क बंद होने के चलते कई वाहन गांव में ही फंस गए, दो हफ्ते बाद भी गांव में संपर्क मार्ग गांव के सुचारु न होने से अब युवाओं ने अपने वाहनों को गांव से निकलने के लिए स्वयं हिम्मत की है तस्वीरों में आप लोग देख सकते हैं कि किस तरह युवा अपने मोटरसाइकिल को डंडो पर बांधकर कंधों के सहारे मुख्य मार्ग तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं हालांकि प्रशासन का कहना है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सड़क पेयजल और विद्युत लाइनों को ठीक करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है लेकिन तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है

Previous articleगैरसैण फरकण्डे तल्ली निवासी सेना का जवान हुवा शहीद
Next articleमूल अधिकारों की लड़ाई के लिए गोण्डार से भ्यूंडार अभियान