चमोली
बनने के लिए धाम में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। बदरीनाथ मंदिर को करीब 15 कुतंल फूल मालाओं से सजाया जा रहा है।भगवान बदरीनाथ के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह बना हुआ है।
बदरीनाथ धाम की यात्रा को स्वच्छ, सुगम एवं व्यवस्थित ढंग से संचालित करने को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को बदरीनाथ धाम में यात्री सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर, क्यू मैनेजमेंट सिस्टम, वीआईपी गेस्ट हाउस, टोकन काउंटर, पार्किंग, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, बीकेटीसी के मुख्य कार्यधिकारी योगेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, एसडीएम कुमकुम जोशी, अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित सहित विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।