कर्णप्रयाग: देर रात हुई भारी बारिश के चलते पूरे कर्णप्रयाग में आफत की बारिश हुई।,अपर बाजार कर्णप्रयाग में भूस्खलन से कई मकान खतरे की जड़ में आ गयी। मंडी समिति के पीछे आई टी आई के रास्ते मे मलबा मकानों में घुसा , कई भवन खतरे की जद में आ गए। ,गांधीनगर में भी मलबा मकानों में घुसा अनेक भवनों को खतरा , सांकरी सेरा जखेड़ मैं भूस्खलन से खतरा ,बहुगुणानगर ,राजनगर में आवासीय भवन पूर्णतया क्षतिग्रस्त ,वाहन मिट्टी मल्बे से दबे, पूर्व नगर पंचायत अद्ययक्ष सुभाष गैरोला ने बताया कि प्रशासन की ओर से मामले को गम्भीरता से लेना होगा एहतियात ब्यवस्थाये जुटानी हॉगी। ,
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.