नन्दानगर: विकासखंड नंदा नगर में क्षेत्र पंचायत की त्रिमासिक बैठक नगर प्रमुख भारती देवी फरस्वांण की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सर्वप्रथम पिछली बैठक का वाचन किया गया तत्पश्चात बैठक में सर्वप्रथम लोनिवि से संबंधित मोटर मार्ग के मुद्दे उठे जिसमें विकास खण्ड के सभी सड़कों का मुद्दा सदस्य क्षेत्र पंचायतों व प्रधानों द्वारा उठाया गया जिसमें नंदप्रयाग नंदानगर सड़क का मुद्दा प्रमुख रहा स्वास्थ्य विभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर में सफाई , एक्स-रे मशीन व कनोल सितेल में एएनएम का मुद्दा उठाया गया, वन विभाग से वन्दरो व जंगली जानवरों का मुद्दा उठाया गया क जल निगम,जल संस्थान, विधुत विभाग,वाल विकास आदि विभागों पर चर्चा हुई बैठक में क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा द्वारा सभी कार्यों के निस्तारण की बात कही व सभी विभागों से जनप्रतिनिधि के साथ तालमेल बानाकर कार्य को करने की बात कही बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रतूड़ी, हरीश रावत, अनिल विष्ट,शोबन नेगी,भागवत सिंह, ओमप्रकाश,उत्तरा देवी,शान्ता देवी, अनीता विष्ट, सीमा देवी,राखी देवी, सरोजिनी देवी,हीरा देवी,सती देवी व प्रधान हरेन्द खत्री,प्रभात पुरोहित,रमा देवी,दीपा देवी,राजेश तिवारी, रोशनी देवी,रेखा नेगी,रेखा गौड़, सरस्वती देवी,खिलापी राम,उमेद सिंह, यशपाल लाल,कलम सिंह,भवान सिंह महावीर सिंह आदि ने अपने क्षेत्र के मुद्दे प्रमुखता से उठाये। बैठक में जिला विकास अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे बैठक का संचालन खण्ड विकास अधिकारी बिंदेश्वर पंत द्वारा किया गया। विकासखण्ड नन्दानगर के विकासखण्ड भवन में त्रैमासिक (BDC) बैठक में सहभागिता की।
बैठक में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने का प्रयाश करें।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख भारती देवी फर्स्वाण जी, जिला विकासधिकारी, जेष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खण्ड विकासधिकारी विभागों के कर्मचारी बन्धु तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.