Home उत्तराखंड गुमशदा विवाहिता को थाना गोपेश्वर पुलिस ने सकुशल बरामद कर किया परिजनों...

गुमशदा विवाहिता को थाना गोपेश्वर पुलिस ने सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

21
0

चमोली: 10.12.23 को वादी स्थानीय निवासी द्वारा थाना गोपेश्वर पर आकर सूचना दी गयी की उनकी पत्नी दि0 09.12.23 की शाम को घर से बिना बताए कहीं चली गयी है व काफी ढूँढखोज के बाद उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। उक्त सूचना पर *प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर श्री राजेन्द्र सिंह रौतेला* द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला की तलाश हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम के अल्प समय किये गये भरसक प्रयासों, कुशल सुरागरसी-पतारसी, सीसीटीवी फुटेज की सहायता एवं सर्विलांस सेल की टैक्निकल टीम द्वारा दी गई लोकेशन के आधार पर गुमशुदा उपरोक्त को सूचना मिलने के कुछ घण्टों के भीतर सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा चमोली पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।