Home ब्रेकिंग न्यूज़ लापता युवकों के परिजनों से मिली विधान सभा अद्ययक्ष, मामले को लेकर...

लापता युवकों के परिजनों से मिली विधान सभा अद्ययक्ष, मामले को लेकर जिला प्रशासन की बात

89
0

पीपलकोटी: 28 अक्टूबर को अपने स्कूटी से बद्रीनाथ से जा रहे दो युवक पीपलकोटी निवासी लोकेश तथा गणाई पातालगंगा निवासी रघुवीर जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है। जबकि उनकी स्कूटी हनुमान चट्टी से 2 किलोमीटर आगे सड़क किनारे गिरी हुई मिली। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने पीपलकोटी पहुंचकर लोकेश के माता-पिता से मिली तथा दोनों परिवारों की मदद का आश्वासन दिया है साथ ही जिलाधिकारी चमोली व पुलिस अधीक्षक चमोली को भी युवकों की तलाश हेतु हर संभव प्रयासके लिए कहा है। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा अद्ययक्ष चंद्रकला तिवारी, नगर अद्ययक्ष पीपलकोटी रमेश bndwal, अतुल शाह आदि मौजूद रहे