Home उत्तराखंड विधान सभा अद्ययक्ष ऋतु खंडूरी ने किए भगवान बद्रीविशाल के दर्शन,

विधान सभा अद्ययक्ष ऋतु खंडूरी ने किए भगवान बद्रीविशाल के दर्शन,

38
0

रिपोर्ट VK

बद्रीनाथ: विधान सभा अद्ययक्ष ऋतु खंडूरी बद्रीनाथ धाम पहुची, भगवान बद्रीविशाल मन्दिर में पूजा अर्चना की, बद्री केदार मंदिर समिति के उपाद्यक्ष किशोर पंवार ने तुलसी माला अर्पण के विधान सभा अद्ययक्ष का स्वागत किया, वही इस दौरान मन्दिर समिति के पदाधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
विधान सभा अद्ययक्ष ने कहा कि भगवान बद्रीविशाल की पवित्र भूमि में जितनी बार पहुँचे कम ही कम है, भगवान नारायण के दर्शनों कर खुद को धन्य मानते हैं। पूजा अर्चना कर समस्त प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कामना करते की।