Home उत्तराखंड खराब सड़क को लेकर ग्रामीण पहुचे जिअधिकारी कार्यालय, डीएम ने लगाई अधिकारियों...

खराब सड़क को लेकर ग्रामीण पहुचे जिअधिकारी कार्यालय, डीएम ने लगाई अधिकारियों को फटकार, आननफानन में मौके पर पहुचे अधिकारी

140
0

चमोली: प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित चमोली लासी सरतोली सड़क पर सरतोली गांव के समीप सड़क की जीर्ण शीर्ण स्थिति बनी हुई है, ऐसे में ग्रामीणों ने कई बार सड़क सुधारीकरण को लेकर विभागीय अधिकारियों से पत्राचार किया, लेकिन विभाग की अनदेखी के चलते जान जोखिम में डालकर सड़क पर सफर करने को मजबूर हैं,
शनिवार को पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह बिष्ट ने ग्रामीणों के समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा, जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने चिरपरिचित अंदाज में ग्रामीणों की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए विभागयीय अधिकारियों को फटकार लगाई और तुरंत मौके पर जाकर समस्या के समाधान का आदेश दिया, जिसके बाद नायब तहसीलदार और विभागयीय अधिकारी संयुक्त रूप से मौके पर पहुँचे इस दौरान ग्रामीणों ने नायब तहीलदार के सामने विभाग की लापरवाही की बात रखी, इस दौरान पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह बिष्ट, दर्शन सिंह, अरविंद सिंह आदि मोजूद रहे