उर्गम घाटी जोशीमठ चमोली समुदाय के साथ लीडरों का क्षमता विकास प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम पंचायत भेंटा के अरोसी ग्वाणा गांव मैं आयोजित किया गया । जिसमें समुदाय के साथ जल जंगल जमीन के संरक्षण के साथ खेती किसानी, उद्यानीकरण ,चारा विकास पर्यटन विकास की योजनाओं पर चर्चा की गई ग्रामीणों ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या गांव की जंगली जानवरों की है दूसरी समस्या गांव में पैदल रास्ते की पहुंच के साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भेंटा चक उरगम भरकी मोटर मार्ग की है वर्ष 2019 में इस मोटर मारग किलोमीटर जीरो से कार्य शुरू किया गया लगभग 2 किलोमीटर निर्माण के बाद कार्य को बंद कर दिया गया दूसरी तरफ से काम प्रारंभ किया गया तब से स्थानीय ग्रामीणों के पैदल रास्ते टूट फूट गये हैं उन रास्तों को ठीक करने की आवश्यकता पर लोग ने जोर दिया लोगों ने कहा कि हम लोग सब्जी उत्पादन एवं फल सब्जी ककड़ी का उत्पादन करते हैं पैदल रास्ता ठीक नहीं होने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है यहां के ग्राम संगठन ने तय किया कि मार्च 20 2023 के मध्य उनका एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी चमोली से मिलेगा और अपनी समस्याओं को उनके सामने रखेंगे बैठक के दौरान महिलाओं ने कहां की खेती में कई तरह की बीमारियां भी लग रही है जिससे उत्पादन घट रहा है इसकी जांच पड़ताल की आवश्यकता है जिससे उत्पादन को बढ़ाया जा सके महिला संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा कि अधिकांश जैविक दवाओं का उपयोग करते हैं और उन्हीं दवाओं से हम छिड़काव करते हैं उसके बाद भी कई बीमारियां लग जा रही है लोगों ने कहां की होमस्टे जैसी योजनाओं से हम जुड़ना चाहते हैं खेतों को जंगली जानवर से बचाने के लिए खेतों के चारों तरफ ऊंची बाढ़ बनाने की आवश्यकता है सरकार को इसके लिए धनराशि उपलब्ध करानी चाहिए इसी के साथ एक ज्ञापन पत्र जंगली जानवरों से बचाव के लिए उन्नतशील बीजों की आपूर्ति क्षेत्रों के अनुकूल बीज शोधन की मांग मुख्यमंत्री से की गई है स्थानीय लोगों ने ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं इसके अलावा ग्रामीणों ने कहा कि तीर्थाटन और पर्यटन से भेंटा भरकी भेंटा पिलखी गवाणा आरोसी गीरा वांसा देवग्राम के गांव मोटर रूप से जुड़ने जा रहे हैं जो कल्पेश्वर पंच केदार परिपथ के रूप में काम आ सकता है इस सड़क को सही रूप से निर्मित करने की आवश्यकता है स्थानीय ग्रामीणों ने पर्यटन विकास के लिए ट्रक रूटों के विकास के लिए योजना तैयार करने की बात रखी जिसमें और अरोसी ग्वाणा से रसाई तक 5 किलोमीटर पैदल वटिया निर्माण की बात रखी,उरगम से थैग तक मोटर मार्ग निर्माण किले एक प्रस्ताव तैयार किया गया। इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री उत्तराखंड को प्रेषित किया जाएगा कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रशिक्षक के रूप में जनदेश के लक्ष्मण सिंह नेगी के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में महिला संगठनों से दीपा देवी दुर्गा देवी मिलन हेमलता देवी विजय देवी यशवंत सिंह सूरज सिंह अब्बल सिंह पंवार, अजय चौहान ईसी देवी, पूर्व पंचायत सरपंच भेंटा गंगोत्री पंवार, नगीना देवी, हेमलता देवी, वार्ड सदस्य मंजू देवी शाकंभरी देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.