चमोली: विकासखंड दसौली के मठ गांव में बीचो-बीच दरार आने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है, स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई है,
अधिवक्ता कुलदीप सिंह नेगी ने बताया कि सोमवार को दोपहर के बाद गांव के बीच में अचानक से दरार और बड़े बड़े गढ्ढे की घटना सामने आई है। घटना से ग्रामीण दहशत में आगे हैं, उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से गांव में अलग-अलग जगह से भू धंसाव हो रहा था,
जिसको लेकर ग्रामीण शासन और प्रशासन से विस्थापन की मांग को लेकर निवेदन करते रहे।लेकिन वर्तमान समय तक भी लोग जान जोखिम में डालकर इस तरह की परिस्थितियों में रहने के लिए मजबूर हैं, गांव में एक बार फिर से दरार और गड्ढे होने से हड़कंप मच गया है
ग्रामीण प्रशासन से मांग कर हैं कि शीघ्र अति शीघ्र मौके पर पहुंचकर इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से परखते हुए ग्रामीणों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए कार्रवाई करें। डबल सिंह, पुष्कर सिंह, रामप्रसाद, बंशी प्रसाद, प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।