Home उत्तराखंड भगवान श्री राम का हुआ राज्याभिषेक हजारों की संख्या में...

भगवान श्री राम का हुआ राज्याभिषेक हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़

89
0

चमोली: रुद्रेश रामलीला कमेटी गोपेश्वर द्वारा आयोजित रामलीला के 11 वें दिन भगवान श्री राम के राज्याभिषेक आयोजन को भब्यता से मनाया गया । भगवान के राजतिलक को देखने के लिए पूरा गोपेश्वर शहर उमड़ पड़ा ।
भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटने की विशाल झांकी में हर उम्र के श्रद्धालु और भक्त आये । लगभग 1 किमी की भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली गयी। गोपीनाथ मंदिर के निकट रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला पूरे 11 दिनों तक श्रद्धा और आस्था के साथ रामलीला का आयोजन किया गया । रामलीला का लाइव प्रसारण भी किया गया । रामलीला के तहत राज्याभिषेक के दृश्य और प्रसंग ने सड़कों प्रभावित किया । उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री दर्जा धारी रमेश इंडिया गडिया भगवान राम के राज्याभिषेक में मुख्य अतिथि रहे ।