38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के शुभंकर, लोगो, जर्सी और टैगलाइन आदि का कैन्टर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनपद चमोली में दिनांक 06-01-2025 एक कैन्टर वेन विकास खण्ड देवाल तथा दिनांक 07-01-2025 को विकास खण्ड थराली में तथा दिनांक 08-01-2025 को नारायणबगड़ तथा दूसरी वेन दिनांक 06-01-2025 को गैरसैंण व दिनांक 07-01-2025 को कर्णप्रयाग तथा दिनांक 08-01-025 पोखरी एवं तीसरी वेन दिनांक 06-01-2025 को ज्योर्तिमठ 07-01-2025 को दशोली तथा दिनांक 08-01-2025 को नन्दानगर प्रचार-प्रसार करेगी, जिसमें सम्बन्धित विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षाधिकारी, सम्बन्धित थानाध्यक्ष, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रूट चार्ट के अनुसार प्रचार-प्रसार तक सम्बन्धित स्थानों पर स्कूली छात्र-छात्राओं एवं युवक महिला मंगल दल द्वारा केन्टर का स्वागत किया जाएगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.