Home उत्तराखंड नशे से जागरुकता पखवाड़ा” के अंतर्गत पुलिस ने पेंटिंग/निबंध प्रतियोगिता का ...

नशे से जागरुकता पखवाड़ा” के अंतर्गत पुलिस ने पेंटिंग/निबंध प्रतियोगिता का किया आयोजनआयोजन

63
0

*“नशे से जागरुकता पखवाड़ा” के अन्तर्गत चमोली पुलिस द्वारा कराया गया पेंटिंग/निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

। स्कूली बच्चो को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में किया गया जागरूक ।*

चमोली: पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के निर्देशन में नशे के खिलाप जागरुकता पखवाड़ा मनाते हुए मादक पदार्थों/ड्रग्स का प्रयोग ना किये जाने, इनके प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों आदि के सम्बन्ध में जनपद में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किये जाने हेतु जारी निर्देशों के क्रम में चमोली पुलिस द्वारा युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने हेतु पुलिस लाइन गोपेश्वर में समाज पर पड़ने वाले ड्रग्स के दुष्प्रभावों के संबंध में *पेंटिंग/निबंध प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया। जिसमें *सुबोध प्रेम विद्या मन्दिर व केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर* के 24 स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया तथा अपने पेंटिंग के माध्यम से लोगों को नशा ना करने, उसके प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जागरूकता संदेश दिया गया।
” नशे से जागरुकता पखवाड़ा ” अभियान के तहत पेंटिंग/निबंध प्रतियोगिता में आये बच्चों को नशे के दुष्परिणामों/साइबर क्राइम के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया व साइबर क्राइम के जागरुकता संबंधी पेम्फलेट वितरित किये गये तथा नशा करने वालों एवं नशे का व्यापार करने वालों की जानकारी पुलिस को देने हेतु अनुरोध किया गया।
कार्यक्रम के संचालनकर्ता एडीटीएफ प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी व महिला हेल्पलाइन प्रभारी महिला उपनिरीक्षक मीता गुसांई थे। पेंटिंगों/निबन्धों के मूल्यांकन हेतु एक निर्णायक मंडल का गठन किया गया।

*निबंध प्रतियोगिता-*
*प्रथम स्थान* – आदर्श विष्ट कक्षा -8वीं केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर
*द्वितीय स्थान* – कु0 सिद्धि कांडपाल कक्षा-10वीं सुबोध प्रेम विद्या मन्दिर गोपेश्वर

*पेंटिग प्रतियोगिता-*

*प्रथम स्थान* – कु0 अपर्णा कक्षा-8वीं सुबोध प्रेम विद्या मन्दिर गोपेश्वर
*द्वितीय स्थान* – लक्ष्य किमोठी कक्षा- 9वीं केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुस्तकें देकर पुरुस्कृत किया गया। इस दौरान केन्द्रीय विद्यालय की शिक्षिकायें श्रीमती चन्द्रा व श्रीमती हेमलता भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं।