Home उत्तराखंड भाषा अध्ययन में करियर की असीम संभावनाएं

भाषा अध्ययन में करियर की असीम संभावनाएं

2
0

चमोली: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित अभिविन्यास कार्यक्रम के तृतीय दिवस पर कला संकाय के हिंदी, अंग्रेजी एवं संस्कृत भाषा एवं साहित्य के छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम संयोजक डॉ राजेश कुमार मौर्य द्वारा छात्र छात्राओं को स्नातक कोर्स के विभिन्न सेमेस्टर में पढ़े जाने वाले मेजर एवं माइनर कोर्सों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में करियर की असीम संभावनाएं हैं।

अंग्रेजी विभाग प्रभारी डॉ डीएस नेगी, हिंदी विभाग प्रभारी डॉ भावना मेहरा, संस्कृत विभाग प्रभारी डॉ विनीता नेगी द्वारा अपने अपने विषयों के महत्व, भविष्य में कैरियर बनाने हेतु विषय की संभावनाएं आदि के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया।

एंटी ड्रग सेल के संयोजक डॉ मनीष मिश्रा द्वारा छात्र-छात्राओं को ड्रग के दुष्प्रभावों के बारे में बताया।

डॉ रोहित वर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को एबीसी आईडी किस प्रकार लॉगिन करें, इसके बारे में समझाया गया।

कार्यक्रम के अंत में सहसंयोजक डॉ हिमांशु बहुगुणा द्वारा छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण अधिगम करने हेतु अभिप्रेरित किया गया तथा साथ ही समस्त प्राध्यापकों तथा छात्र छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर डॉ दिगपाल कंडारी, डॉ संध्या गैरोला, डॉ दिनेश पंवार, डॉ रचना टम्टा, डॉ प्रियंका, डॉ हर्षी खंडूरी, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ ऋतु चौधरी आदि उपस्थित थे।