Home Uncategorized अब्बल: प्रदेश भर में द्वितीय स्थान प्राप्त कर प्रथम रनर अप...

अब्बल: प्रदेश भर में द्वितीय स्थान प्राप्त कर प्रथम रनर अप रही जनपद चमोली की उपवा टीम

18
0

देहरादून में आयोजित दीपावली मेले में उपवा टीम चमोली द्वारा प्रतिभाग कर हस्तनिर्मित उत्पादों के स्टॉल लगाने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में पाया द्वितीय स्थान

उत्तराखण्ड पुलिस वाईव्स वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा)* द्वारा पुलिस कर्मियों के परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाए जाने और उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पाद सामग्री को एक मंच प्रदान करने के लिए पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित 03 दिवसीय दीपावली वेलफेयर मेला 2022 का आयोजन किया गया था,जिसमें प्रतिभाग कर जनपद चमोली की उपवा टीम द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे हस्तनिर्मित उत्पादों से सम्बन्धित स्टॉल लगाया गया था,साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई थी।

पुलिस मुख्यालय देहरादून की तरफ से बनायी गयी निर्णायक कमेटी एवं गुरमीत कौर पत्नी ले.ज.रि. श्री गुरमीत सिंह मा. राज्यपाल उत्तराखण्ड तथा श्रीमती अलकनन्दा अशोक पत्नी श्री अशोक कुमार पुलिसमहानिदेशक उत्तराखण्ड* द्वारा सभी जनपदों/वाहिनियों द्वारा बनाये गये उत्पादों के परीक्षणोंपरान्त जनपद चमोली द्वारा लगाये गये स्टाल,एवं उनकी सांस्कृतिक प्रस्तुति की सराहना करते हुए द्वितीय स्थान प्रदान किया गया।


पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा उपवा टीम चमोली की महिलाओं को द्वितीय स्थान प्राप्त करने हेतु बधाई दी गयी, तथा भविष्य में भी इसी तरह मेहनत एवं लगन से हस्तनिर्मित उत्पादों का उत्पादन कर आर्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया गया।

Previous articleदुःखद: पेड़ से मिला शव, पुलिस प्रशासन मौके पर
Next articleब्रेकिंग: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आया मलबा