Home उत्तराखंड उतराखण्ड विधानसभा सत्र का पहला दिन

उतराखण्ड विधानसभा सत्र का पहला दिन

22
0

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया। आज चार हजार तिरसठ करोड़ उन्यासी लाख का अनुपूरक बजट पेश किया गया। राजस्व मद में 2 हजार 71 करोड़ और पूंजीगत मद में एक हजार 992 करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया। कुंभ मेले के लिए दो सौ करोड़ की व्यवस्था की गई है। संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि कल सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी। सत्र की कार्यवाही में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वर्चुअल तौर पर शामिल हुए। उन्होंने दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना, पूर्व विधायक केसी पुनेठा, सुन्दरलाल मंद्रवाल, अनुसूया प्रसाद मैखुरी और तेजपाल सिंह पंवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं कांग्रेस का कहना है कि जब शोक प्रस्ताव लाकर आज प्रश्नकाल और शून्यकाल को समाप्त किया गया तो फिर अनुपूरक बजट सदन में क्यों रखा गया। सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।