Home Uncategorized टीसीसी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का विद्यायक ने किया शुभारम्भ

टीसीसी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का विद्यायक ने किया शुभारम्भ

40
0

गोपेश्वर :दशोली ब्लॉक के ग्राम सभा मेड-ठेली में ठेली क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, आयोजन का शुभारंभ थराली विधायक भोपालराम टमटा, जिला पंचायत सदस्य पिलंग वार्ड विक्रम बर्तवाल ने किया।

ग्रामीण खेल एवं प्रतिभाओ को उभारने के लिए ग्राम ठेली के नवयुक संघ द्वारा समय -समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है, कोरोना काल के बाद लंबे समय बाद इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, आयोजन में मेड ,ठेली,पलेठी सेंडुंगरा, सरतोली, भटिंगयला, धरकोट, भोरा भौंती, मैठाणा, चटोली, ब्यापार संघ हलदापानी , कोठियाल सैन, लासी के खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मजोठी एकादश ओर सरतोली एकादश के बीच खेला गया,
दूसरा मैच मैड ए ओर ठेली ए के बीच खेला गया।
पूर्व प्रधान सुरेन्द्र रावत ने बताया कि गांव के युवा पूरे छेत्र की प्रतिभाओ के लिये हमेशा इस तरह के अवसर प्रदान करते हैं, मैच आयोजन में बहुत सारी चुनोतियो का सामना करना पड़ता है। मैदान न होने के बावजूद भी युवाओ के जोश में कोई कमी नही दिखती है, आयोजन में लीग ओर क्वार्टर मैच 15-15 ओवर के खेले जाएंगे,
विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 31हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उप विजेता टीम को 15 हजार नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी दी जाएगी।
सरतोली ने पहले बाजी कर 15 ओवर में 107 रनो का लकछ रखा। जिसमें मजोठी एकादश ने 85 पर सिमट गई।
जिसमे मेंन ऑफ।द मैच सतेंद्र रहे।

दूसरा मैच ठेली एकादश ओर मैड के बीच खेला गया ठेली एकादश ने 63 रन का लक्ष्य रखा लेकिन मेड एकादश 40 रन पर आल आउट हो गए। मैच में सुरेन्द्र रावत(अन्षु) मैन ऑफ द मैच रहे।
वही आयोजन समिति द्वारा ग्रामीण छेत्र में प्रतिभाओ का भंडार है, आज मजोठी गांव की मानसी राष्ट्रीय स्तर और नाम रोशन कर रही है, खेल में आपार सम्भावनाये हैं, संसधानों की कमी के बावजूद भी युवा इस तरह के आयोजन कर वहां की प्रतिभाओ को मंच देता है।
इस दौरान विधायक थराली ने 11 हजार रुपये की घोषणा की, ग्राम ठेली मिलन केंद्र में एक हॉल निर्माण के लिए घोषणा की।
वही ग्राम मेड खाई गेठ में फील्ड निर्माण की बात कही।
इस मौके पर महिला मंगलदल अध्यक्ष जमुना देवी, उतरा देवी, नव युवक संघ अध्यक्ष धीरज सिंह, छेत पंचायत सदस्य राहुल रावत, मुकेश रावत, कुलदीप सिंह, अंकित रावत, प्रमोद रावत,ईशु, विवेक रावत,सोहन सिंह, संदीप, संजय, लक्ष्मण, कल्याण, धनवीर सिंह मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।