Home उत्तराखंड अटल आदर्श विद्यालय झिंझोणी में शिक्षकों की तैनाती को लेकर ग्रामीणों ने...

अटल आदर्श विद्यालय झिंझोणी में शिक्षकों की तैनाती को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

42
0

चमोलीः नारायण ब्लाॅक के दूरस्थ गांव झिंझोणी में अटल आदर्श विद्यायल में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर ग्रामीण खण्ड शिक्षाअधिकारी कार्यलय पहुंचे और ज्ञापन सौंपते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
लम्बे समय से झिंझोणी स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीण षासन प्रशासन के सामने मांग करते आये हैं लेकिन किसी तरह की कार्यवाही न होने पर नाराज ग्रामीणों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यलय पर विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीणों का कहना है कि झिंझोणी गांव में आटल आदर्ष विद्यालय में 90 से अधिक छात्र छात्रायें अध्यनरत हैं षिक्षकों की कमी के चलते अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है उन्होंने षासन और प्रशासन को ज्ञापन में चेतावनी दी है कि जुलाई माह तक अगर शिक्षकों की तैनाती नही की जाती है समस्त ग्रामवासी अपने बच्चों की भविश्य की चिंता को देखते हुए खण्ड षिक्षा अधिकारी और जिलामुख्यालय स्तर तक आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी खुशाल सिंह टोलिया का कहना है कि विद्यालय में अस्थाई व्यवस्था बनाने के लिए जिन स्कूलों में छात्र संख्या 15 से कम है वहां से झिझोंणी स्कूल के लिए व्यवस्था की गई और स्थाई व्यवस्थाओं के लिए उच्च स्तर के लिए पत्राचार किया जा रहा है। इस दौरान धन सिंह, योगम्बर सिंह, दिगपाल सिंह, नरेन्द्र सिंह , गबर सिंह, दीपक सिंह, सुभाष सिंह, विलोक सिंह, प्रेम सिंह, रेखा देवी, मंजू देवी, मीना देवी, रविन्द्र कुमार, विनोद लाल, रघुवीर लाल, संजय ंिसह आदि।