Home उत्तराखंड हेलंग उर्गम मोटर मार्ग के साथ विभिन्न समस्यों को लेकर ग्रामीणों ने...

हेलंग उर्गम मोटर मार्ग के साथ विभिन्न समस्यों को लेकर ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी

17
0

जोशीमठ: हेलंग- उर्गम मोटर मार्ग हेलंग से उर्गम तक पूरी रोड़ ही क्षतिग्रस्त हुई है जबकि किमी0 2 से किमी06 के बीच मोटर मार्ग पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है । स्थानीय लोगो ने बताया कि यू०जे०वी०एन०एल० के मुहाने से पॉवर हाऊस तक जगह-जगह नहर लीकेज होने के कारण मोटर मार्ग को अधिक नुकसान हुआ है तथा पूर्व में भी नहर के कारण ही हेलंग-उर्गम मोटर पूर्ण रूप से ध्वस्त हुआ था । किमी0 4 से किमी0 12 तक पी०एम०जी०एस०वाई० के लापरवाही एवं निकास नाली न होने के कारण मोटर मार्ग पूर्ण रूप से ध्वस्त हुई है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने चार सूत्रीय मांग रखी

1. यू0जे0वी0एन0एल0 अपनी परियोजना के मुहाने से लेकर पॉवर हाऊस तक पूर्ण रूप से लोहे के पाइप युक्त नहर निर्माण करे ।

2. पी०एम०जी०एस०वाई० हेलंग से उर्गम तक सम्पूर्ण मोटर मार्ग के किनारे उचित निकास नाली निर्माण करे ।

3. पी0एम0जी0एस0वाई0 के फेज 3 में स्वीकृत हेलंग – उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग में नई डी०पी०आर० सहित नई सर्वे / एलाइनमेन्ट में यथोचित परिवर्तन किया जाय ।

4. हेलंग – उर्गम मोटर मार्ग को फिलहाल अस्थाई आवाजाही के लिए अविलम्ब सुचारू किया जाय साथ ही जहां-जहां पैदल आवागमन के लिए नहीं है उसे आवाजाही के लिए सुगम किया जाय ।

जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि अगर मांग पूरी नही हुई तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।