Home राजनीति वायरल ऑडियो बना चर्चा का विषय, आरोप प्रत्यारोप जारी

वायरल ऑडियो बना चर्चा का विषय, आरोप प्रत्यारोप जारी

25
0

चमोलीः विधान सभा चुनाव में भाजपा को जनपद की कर्णप्रयाग और थराली विधान सभा सीटों पर भले जीत मिली हो लेकिन सबसे हॉट सीट बदरीनाथ भाजपा के हाथ से निकल गई, इस हार के बाद पार्टी के अंदर पदाधिकारियों और कार्यकर्ता समीक्षा करने लगे हैं ऐसे में हार के कारणों के लिए आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गये हैं, मामले में हार की जिम्मेदारी लेते हुए साशियल मीडिया के माध्यम से भाजपा जिला महामंत्री नवल भटट ने स्तीफा भी देने की बात सार्वजनिक की है। वहीं अब भाजपा के जिला अध्यक्ष का एक वायरल ऑडियों चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें दो लोंगो के बीच बदरीनाथ विधान सभा मे राजनीतिक समीकरण में जातिगत समीकरणों की बात की जा रही है जाति विशेष व्यक्ति का पलडा भारी होने की बात कह रहा है। इस ऑडियों को भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह का बताते हुए वायरल किया जा रहा है।

मामले में पूर्व विधायक महेन्द्र भटट ने आरोप  सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जो ऑडियों साशियल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह भाजपा जिलाध्यक्ष का नहीं है। यह विपक्ष की चाल है | भाजपा की एकता को तोडने की कोशिश की जा रही है।