Home उत्तराखंड बण्ड – नागपुर पट्टी के विष्णुगाड परियोजना प्रभावितों ने कम्पनी पर वादा...

बण्ड – नागपुर पट्टी के विष्णुगाड परियोजना प्रभावितों ने कम्पनी पर वादा ख़िलापी का लगाया आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी

15
0

चमोली: बण्ड एवं नागपुर पट्टी में निर्माणधीन विष्णु गाड़ पीपल कोटी जल विद्युत परियोजना द्वारा क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाते हुए सिस्ट मंडल ने जिलाधिकारी चमोली को सात सूत्रीय मांगों ज्ञापन सौंपा।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि विष्णु गार्ड परियोजना के निर्माण क्षेत्र में सभी को पूर्ण प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाए, जिसमें दुर्गापुर बोला बिरही एवं प्रभावित क्षेत्र की समस्त गांव शामिल हो, टीडीसी द्वारा पूर्व में क्षेत्रीय प्रतिनिधियों एवं बण्ड विकास संगठन समिति को इस बात का आश्वासन दिया गया था कि बण्ड क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधा युक्त चिकित्सालय एवं आधुनिक अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय खोला जाएगा जिस पर वर्तमान समय में उपरोक्त कंपनी द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई विष्णुगाड़ परियोजना प्रबंधन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि कंपनी अपनी मनमानी कर रही है और क्षेत्रीय जनता की हक हकूकों पर कभी-कभी तानाशाही रवैया अपना लेती है पूरे क्षेत्र में भूगर्भीय दृष्टिकोण से जो नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई का कंपनी जिम्मेदारी ले क्योंकि स्थानीय लोगों की कृषि भूमि वन भूमि गौशालाएं मकान चल अचल संपत्ति का लगातार नुकसान हो रहा है उन सभी को अति शीघ्र मुआवजा देने के साथ-साथ उसका उपचार भी किया जाए भविष्य में होने वाले नुकसान की भरपाई का बीमा करवाई जाए उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उपरोक्त मांगों पर शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं होती है तो क्षेत्रीय जनता उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी।
इस दौरान दशोली प्रमुख विनीता देवी, बण्ड संगठन के अद्ययक्ष अतुल शाह, पूर्व प्रधान रविंद्र सिंह, हरीश प्रसाद आदि मौजूद रहे।