Home उत्तराखंड एस.डी.आर.एफ उत्तराखंड द्वारा उपकरणों की विधिवत पूजा के साथ मनाई गयी विश्वकर्मा...

एस.डी.आर.एफ उत्तराखंड द्वारा उपकरणों की विधिवत पूजा के साथ मनाई गयी विश्वकर्मा जयंती।

6
0

टिहरी :एस.डी.आर.एफ वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट, देहरादून एवं पूरे राज्य में व्यवस्थापित एस.डी.आर.एफ की विभिन्न पोस्टों पर भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज समस्त अस्त्रों-शस्त्रों, उपकरणों, वाहनों एवं मशीनों की विधिवत पूजा की गई।

उक्त अवसर पर वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में सेनानायक SDRF, श्री अर्पण यदुवंशी, उप-सेनानायक श्री मिथिलेश कुमार, श्री विजेंद्र दत्त डोभाल, सहायक सेनानायक श्री श्यामदत्त नौटियाल, शिविरपाल श्री राजीव रावत एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज समस्त अस्त्रों-शस्त्रों,उपकरणों,वाहनों एवं मशीनों की विधिवत पूजा की गई। भगवान विश्वकर्मा हर काल मे सृजन के देवता रहे है। सम्पूर्ण सृष्टि में समस्त सृजनात्मक वस्तु, जिनसे जीवन संचालित होता है, वह भगवान विश्वकर्मा की ही देन है। इसलिए आज उनके जन्मदिवस पर उनकी पूजा कर उन्हें उनके सृजन के लिए धन्यवाद दिया गया व आने वाली सभी रुकावटों एवं समस्याओं को दूर करने हेतु प्रार्थना की गई।