Home उत्तराखंड 6वर्ष से बणसोली किमधार के ग्रामीणों को सडक का इंतजार, नाराज ग्रामीणा...

6वर्ष से बणसोली किमधार के ग्रामीणों को सडक का इंतजार, नाराज ग्रामीणा ने ंविभागीय अधिकारियों से की मुलाकात

32
0

कर्णप्रयागः कर्णप्रयाग ब्लॉक के बणसोली किमधार गुनाड मोटर मार्ग के 6वर्ष में भी कार्य पूर्ण न होने पर ग्रामीणों में आक्रोश, ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता लेाकनिर्माण विभाग गौचर से मुलाकात करते हुए समस्या के समाधान की मांग की। अधिशासी अभियंता ने भूमि स्वीकृति न मिल पाना बताया देरी का कारण।

वर्ष 2015 में स्वीकृत वणसोली , कुनडुंगरा , किमधार से गुनाड तक जाने वाला 10 किलोमीटर मोटरमार्ग बीते 6 सालों से अभी तक नही बन पाया है । इस मोटरमार्ग के न बनने के कारण ग्रामीणों को मीलो पैदल चलना पड़ रहा है । ग्रामीणों की मांग पर साल 2015 में कपीरी मेले के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा इस मोटरमार्ग की घोषणा की गई थी, ताकि ग्रामीणों को मोटरमार्ग का लाभ मिल सके , 1 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से बनने वाले वणसोली , कुन्डुंगरा , किमधार से गुनाड को जोड़ने वाले इस मोटरमार्ग के न बनने से नाराज ग्रामीणों ने आज गौचर में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से मुलाकात की , इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी , सामाजिक कार्यकर्ता पुष्कर रावत ने बताया कि सड़क न होने के कारण आज लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगो मे आक्रोश बना हुआ है । उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही मोटरमार्ग निर्माण कार्य शुरू नही हुआ तो बड़ा जन आंदोलन शुरू किया जाएगा । वही लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ने कहा कि वन भूमि स्वीकृति न मिल पाने के कारण मामला अटका हुआ है । जैसे ही हमे वन भूमि स्वीकृति मिल जाती है । इसकी अगली कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी ।