पिथौड़ागढ में देर रात हुई बारिस खुसाल नाथ के परिवार पर काल के रूप में बरसी । जानकारी के अनुसार सुबह लगभग तीन बजे मकान के पीछे की दीवार ढह गयी और घर में सो रहे सभी लेाग मलबे की चपेट में आ गये स्थानीय लोगों और पुलिस ने मलबे में दबे लोंगो निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार 0300 बजे तहसील पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गतए श्री खुशाल नाथ पुत्र श्री गोविंद नाथए निवासी. मटखानी चैंसर ब्लॉक बिण के मकान की पिछली दीवार गिर गई जिसमें घर में सोते हुए 1. खुशाल नाथ उम्र 27 वर्षए 2ण् श्रीमती निधि पत्नी श्री खुशाल नाथ उम्र. 25 वर्ष 3 धनन्जय पुत्र श्री खुशाल नाथ उम्र 04 वर्ष एवं 4 निकिता पुत्री श्री खुशाल नाथए उम्र .02 वर्ष दब गएए घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी के आदेशानुसार राहत एवं बचाव टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते दबे हुए व्यक्तियों को ग्रामीणों की मदद से निकाल कर जिला चिकित्सालय लाया गया ।
चिकित्सकों द्वारा उक्त में से खुशाल नाथ धनन्जय एवं निकिता को मृत घोषित कर दिया तथा निधि को जिला चिकित्सालय पिथौरागढ में उपचार के बाद घर भेज दिया गया हैए जिसकी हालत बेहतर है । पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ श्री राजन सिंह रौतेला व प्रभारी निरीक्षक कोतावाली श्री रमेश तनवार के साथ मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया गया तथा उक्त घटना में मृतक व्यक्तियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक गोविन्द नाथ की पत्नी निधि को दुरूख की इस घड़ी में साहस व धैर्य धारण करने हेतु सांत्वना दी गई ।