Home उत्तराखंड विष्णु प्रयाग परियोजना के उपनल कर्मियों ने क्यो दी आंदोलन की ...

विष्णु प्रयाग परियोजना के उपनल कर्मियों ने क्यो दी आंदोलन की चेतावनी

7
0

चमोली: विष्णुगाड परियोजना में उपनल के माध्यम से रोजगार पाने वाले युवाओं को अब आउटसोर्स कम्पनी के द्वारा रोजगार मिलेगा, कम्पनी प्रबन्धन के इस निर्णय से कम्पनी में कार्यरत कर्मियों ने मुख्य महाप्रबन्धक को शिकायत दर्ज की है,
उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि उपनल उतराखण्ड सरकार द्वारा एक विश्वसनीय संस्था है, उपनल के माध्यम से मिले रोजगार से वे सन्तुष्ट है, लेकिन उपनल के बजाय आउट सोर्स से अगर उन्हें काम पर रखा जाता है तो उन्हें मानसिक एवम शाररिक रूप से असुरक्षा महसूस हो रही है उन्होंने कहा कि ठेकेदार/आउटसोर्स कम्पनी उनके साथ मनमानी कर सकती है, कभी भी हटा सकती है जिससे सभी उपनल कर्मी अपने भविष्य को लेकर भी चिंतित है,
कम्पनी प्रबन्धन को चेतावनी दी है कि अगर यह निर्णय वापस नही होता है तो उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे