Home आलोचना वन्य जीव तस्कर गिरफ्त में

वन्य जीव तस्कर गिरफ्त में

25
1

वन विभाग ने वन्य जीवों की तस्करी करने वाले गिरोह को लिया गिरफ्त में

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की टीम को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है यहां 21 सदस्य टीम दल ने नेपाल के रहने वाले 5 वन्य जीव के अंगों की तस्करी करने वाले तस्करों को गिरफ्तार किया है बुधवार को देर शाम लगभग 7:30 बजे वन विभाग की टीम ने नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत तोलमा वन पंचायत क्षेत्र में गश्त के दौरान छापेमारी की और तस्करों को गिरफ्तार किया ।


इनके पास से टीम को दुर्लभ जीव जंतु के अंग बरामद हुए हैं टीम लीडर और वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी विजय लाल आर्य ने बताया कि कस्तूरा की 2 खाल, कस्तूरी 2 ,कस्तूरी के 4 पैर और फांसी के 47 फंदे बरामद किए गए इसके अलावा जंगली जानवरों के हत्या करने वाले खतरनाक औजार भी टीम ने बरामद किए हैं
( विजय लाल आर्य वन छेत्र अधिकारी)

गौरतलब है कि 5 दिसंबर को गश्त करने के बाद 6 दिसंबर देर शाम को वन विभाग की टीम ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया था जिसके बाद पूछताछ करने पर उन्होंने जंगल में और तस्कर छिपे होने की बात कबूली और उसके बाद वन विभाग की टीम ने पुनः लाता गांव के जंगलों में गश्त बढ़ाई जिसके बाद 5 नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया गया

वन क्षेत्र में इस तरीके से तस्करों के पकड़े जाने के बाद वन विभाग हालांकि राहत की सांस ले रहा है लेकिन विभाग पर भी सवालिया निशान खड़े होते हैं किस तरीके से नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क में वन्यजीव तस्करों पर अंकुश लगाने में आज तक वन विभाग को सफलता नहीं मिल पाई अब वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन करके वन्य जीव जंतु के अंगों की तस्करी पर रोक लगाने का दावा कर रही है

Comments are closed.