भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय गोपेश्वर में गढ़वाल लोकसभा के नव निर्वाचित सांसद आदरणीय अनिल बलूनी जी ने प्रेस वार्ता में भाग लिया..प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी जी, थराली विधानसभा के विधायक भोपाल राम टम्टा जी, बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भण्डारी जी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रघुबीर बिष्ट जी, युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, राष्ट्रीय मिडिया मिडिया सदस्य शेखर वर्मा,जिला महामंत्री कुलदीप वर्मा जी, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र हटवाल,उपस्थित रहे.. प्रेस को संबोधित करते हुए सांसद अनिल बलूनी जी ने गढ़वाल के सभी मतदाताओं का आभार जताया साथ ही उन्होने कहा कि आज राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन लगातार बढ़ता जा रहा है ..हम भारत सरकार वा राज्य सरकार के साथ मिलकर जुलाई के अंत तक पलायन के खिलाफ कार्य करेंगे.. पलायन के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में राजनितिक प्रतिनिधित्व घटा है हमारा लक्ष्य पलायन रोकना है और पहाड़ों में राजनितिक प्रतिनिधित्व बढ़ाना है.. उन्होने कहा कि हम रिवर्स माइग्रेशन के लिऐ कार्य करेगें..हमने पलायन के खिलाफ जोरदार जंग लड़नी है..हम अगले महीने मेरा वोट मेरा गांव आभियान चलाएंगे.. प्रावासी लोग चुनावों में अपने गांव में वोट देंगे..नवनिर्वाचित सांसद अनिल बलूनी जी ने जिले के लोगों को पासपोर्ट बनाने में आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए कहा कि बहुत जल्दी गोपेश्वर में पासपोर्ट केंद्र बनाया जाएगा..उन्होंने कहा कि गढ़वाल लोक सभा में बहुत सारे क्षेत्रो में विकास के कार्य होने हैं सड़क हो या कनेक्टविटी या रोजगार हो सभी मे बेहतर समन्वय से कार्य होंगे गढ़वाल का कोई क्षैत्र किसी भी प्रकार से अछूता नहि रहेगा.. हमारी लोकसभा देश की सबसे अग्रणी लोकसभा होगी..उन्होने कहा कि मैने राज्यसभा सांसद रहते हुए क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही की है खासकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में अलग अलग जिलों में कार्य किया जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है.. गोपेश्वर में मल्टीस्पेशलिस्ट चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रयास किया जायेगा.. उन्होंने कहा कि बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा रिकॉर्ड मतों से विजय फतह करेगी..बदरीनाथ विधानसभा में हर समस्याओं पर गंभीरता से कार्य किया जाएगा.. प्रेस वार्ता के बाद माननीय सांसद जी का जिला कार्यालय में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वाग्त किया.कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपने चुनाव में बहुत पसीना बहाया बहुत मेहनत की है अब पसीना बहाने के बारी मेरी है.. मै चुनाव मे किए गए हर वादे को शत प्रतिशत पूरा करूंगा..कार्यकर्ताओं की मेहनत बेकार नहीं जाने दूंगा.. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में गढ़वाल लोकसभा में भाजपा को आज तक के इतिहास में रिकॉर्ड वोट दिया है.. उन्होंने कहा कि हमे रिकॉर्ड बहुमतो से विधानसभा बदरीनाथ विधानसभा जीतना है.. हर कार्यकर्ता को पूरी मेहनत से चुनाव में जुटना है.. कार्यक्रम के बाद माननीय सांसद जी गोपेश्वर नगर भ्रमण में लोकसभा चुनाव में अपार जनसमर्थन देने पर सभी व्यापारी बन्धुओं और आम जनता से मिलकर धन्यवाद दिया और भगवान गोपीनाथ जी के मन्दिर में जाकर भगवान गोपीनाथ जी का आशीर्वाद लिया..
कार्यक्रम में निवर्तमान नगर पालिक अध्यक्ष गोपेश्वर श्रीमती पुष्पा पासवान, गढ़वाल संयोजक महिला मोर्चा चंद्रकला तिवारी, जिला पंचायत सद्स्य दीपा राणा, नंदिता रावत वरिष्ठ भाजपा नेता कर्नल हरेंद्र रावत, निवर्तमान अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष हरक सिंह नेगी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा धूम सिंह नेगी, राज्य अनूसूचित जाति आयोग सदस्य भगरथी कुंजवाल,मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा, महिला मोर्चा जिला महामंत्री ज्योति मैठाणी,
वरिष्ठ भाजपा नेता तारेंदर थपलियाल, पूर्व मंडल महामंत्री सुनील कोठियाल, मंडल अध्यक्ष नगर मंडल पीपल कोटी विरंद्र फर्सवान, मंडल महामंत्री दीपक भट्ट, युवा नेता प्रभाकर भट्ट, मंडल अध्यक्ष बल्लभ थपलियाल, राकेश रावत, युवा मोर्चा जिला महामंत्री दीपक भट्ट, अनूसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष कीरत सिंह भंडारी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी बिष्ट, जिला आइटी संयोजक हीरा बिष्ट जी, जिला कोषाध्यक्ष मोहन नेगी, जिला कार्यलय प्रभारी बिनोद कनवासी आदि उपस्थित रह
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.