Home उत्तराखंड यूथ फाउंडेशन ने नन्दासैण में लगाया युवाओ के लिये कैम्प

यूथ फाउंडेशन ने नन्दासैण में लगाया युवाओ के लिये कैम्प

29
0

स्लग- यूथ भर्ती/ एवीबी
एंकर-दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे युवाओं को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण देने के लिए यूथ फाउंडेशन ने नन्दासैण में कैम्प लगाया , जिसमे दर्जनों गांवों के युवाओं ने भाग लिया। सफल प्रतिभागियों को फाउंडेशन द्वारा तीन महीनों तक न सिर्फ निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा बल्कि उन्हें रहने और खाने की व्यवस्था भी की जाएगी।
वी ओ – 1-कर्णप्रयाग और गैरसैंण विकासखंड के बीच नन्दासैण में यूथ फाउंडेशन संस्था ने ऐसे युवाओं के लिए कैम्प लगाया जो सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहते हैं। यहां आयोजित कैम्प में कई गांवों के युवाओं ने भाग लिया। कैम्प में भाग लेने वाले युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए जैसा मापदंड चाहिए होता है ठीक उसी प्रकार यहाँ पर भी युवा का शारीरिक नापतोल किया गया। जिसमे 13 युवाओं का चयन हुआ अब ईँ बच्चों को तीन महीनों तक निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। आपको बता दें कि कर्नल कोठियाल द्वारा संचालित यूथ फाउंडेशन संस्था ने अब तक हजारों युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देकर सैकडों युवाओं को सेना में भर्ती कराया है।
एस0एस0 रावत इंस्ट्रक्टर यूथ फाउंडेशन