थराली। किसान संगठनो द्वारा भारत बंद के आह्वान का थराली में कोई खास असर देखने को नही मिला। यहां रोज की तरह व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रहे वहीं यातायात पर भी भारत बंद का कोई खास असर देखने को नही मिला। जनजीवन आम दिनों की तरह ही सुचारू देखने को मिला । भारत बंद के समर्थन में थराली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष देवी जोशी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया । कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने थराली- देवाल मोटरमार्ग पर एकत्र होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार से किसान बिल को वापस लेने की मांग की । इस कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष देवी जोशी ने कहा कि किसान बिल किसानो के हित मे कम और उद्योगपतियों और पूंजीपतियों को लाभ देने वाला ज्यादा है । इस दौरान कोंग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष देवी जोशी,गजेन्द्र रावत,उमेश पुरोहित, अब्बल सिंह,दिनेश रावत आदि उपस्थित थे।