Home आलोचना चमोली में किसान आंदोलन पर बंद का नहीं दिखा असर

चमोली में किसान आंदोलन पर बंद का नहीं दिखा असर

29
0

गोपेश्वर ः किसान आंदोलन के भारत बंद आह्वाहन पर चमोली जिला मुख्यालयग गोपेश्वर में धरना दिया, हालांकि भारत बंद का सीमान्त जिले चमोली में कोई असर नहीं रहा । बाजार , दुकानें , यातायात आम दिनों की तरह खुले रहे ।बाजारों में आवाजाही बनीं रही । किसानो के पक्ष में कांग्रेस के साथ कई संगठनों ने धरना दिया जिला मुख्यालय गोपेश्वर में धरना प्रदर्शन किया । सांकेतिक धरना देकर किसान बिलों का विरोध जताया  मंगलवार को आहूत भारत बंद को लेकर असमंजसता  बनी रही पर सुबह से ही बाजार खुले । यातायात जारी रही । पुलिस बंद को लेकर सतर्कता बनाये रखे हुये थी ।  बंद के आह्वान्न को लेकर कोई जबरदस्ती किसी ने नहीं की । पूरे जिले में सभी मुख्य बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले । बदरीनाथ  विधायक महेन्द्र भट्ट , कर्णप्रयाग के विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी ने भारत बंद को पूरी तरह विफल बताया  कहा प्रतिपक्ष किसानों को बहला कर उनकी आड़ में हताश राजनीति कर रहा है । जिसमें हर बार वह असफल हो रहा है ।


मुख्यालय गोपेश्वर में  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नये किसान बिल के विरोध और किसानों के पक्ष मुख्य तिराहे पर धरना प्रदर्शन किया । धरना देने वाले कांग्रेस जनों में आनन्द सिंह पंवार , अरविन्द नेगी , प्रमोद बिष्ट , श्याम लाल, योगेन्द्र बिष्ट , अजय सिं पूर्व विधायक कुंवर सिंह, विनोद जोशी, ज्ञानेन्द्र खंत्वाल, भोपाल सिंह समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता थे ।