Home उत्तराखंड नन्दानगर में गणेश विसर्जन का भव्य आयोजन

नन्दानगर में गणेश विसर्जन का भव्य आयोजन

15
0

चमोली के नंदानगर विकासखंड में 10 दिनों तक चलने वाले गणपति महोत्सव का गणेश चतुर्दशी के पर्व पर आज भगवान् गणेश की प्रतिमा विसर्जन के साथ विधिवत समापन हो गया हैं। नंदानगर विकासखंड स्थित नंदाकिनी नदी और चुफ़लागाड़ नदी के तट पर भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन हो गया हैं।भगवान गणेश की शोभायात्रा में हज़ारों की संख्या में श्रदालू जुटे।इस दौरान नदी के उफान को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई थी।

बता दें क़ि चमोली के नंदानगर क्षेत्र में गणेश चतुर्थी के अवसर पर 10 दिनों तक भगवान गणेश की प्रतिमा स्थाफ़ित कर भजन संध्या का आयोजन किया जाता हैं।जिसका गणेश चतुर्दशी के अवसर पर विसर्जन किया जाता हैं।आज गणेश प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर हज़ारों की संख्या में शोभायात्रा में क्षेत्र के अलग अलग गाँवो से श्रदालू जुटे।इस दौरान मूर्ति विसर्जन के पश्चात हंश कल्चरल सेंटर के सेवा भी सम्मान भी कार्यक्रम के तहत भंडारे का भी आयोजन किया गया था। इस दौरान लक्ष्मण राणा,मनोज कठेत, चरण सिंह ,दीपक रतूड़ी,प्रकाश मैंदोली,हिम्मत सिंह,ब्रजमोहन सिंह,सौरभ सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे

Previous articleमुख्य विकास अधिकारी ने उद्योग मित्र और उप समिति की ली बैठक
Next articleपितृपक्ष शुरू होने से पूर्व जोशीमठ में मनाया गया फुलकोठ मेला,