Home उत्तराखंड बीआरओ ने हिमखंड काटकर सड़कें खोलने का काम किया शुरू

बीआरओ ने हिमखंड काटकर सड़कें खोलने का काम किया शुरू

20
0

चमोली: भारत तिब्बत सीमा से लगे नीति व माना को जोड़ने वाली सड़क भारी बर्फ से पटी हुई है, बीआरओ की 21 टास्क फोर्स सड़क खोलने में जुटी हुई है, बड़े बड़े हिमखण्डों को हटाने के लिए बीआरओ को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

श्री बदरीनाथ मार्ग पर हनुमाचट्टी से आगे घोड़सिल से लेकर रडांग व कंचनगंगा तक कई स्थानों पर विशालकाय हिमखंडों को चीर कर सड़क मार्ग आवाजाही के लिए तैयार किया जा रहा है। सीमा सड़क संगठन की 21टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल मनीष कपिल के अनुसार बीआरओ की मशीनें ग्लेशियर काट कर सड़क को आवाजाही के लिए तैयार कर रही है। नीती व माणा दोनों सड़कों को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द माणा पास व नीती पास तक सड़क खोलने का प्रयास किया जा रहा है। सड़क पर जगह-जगह भारी बर्फ व हिमखंड हटाने के लिए बीआरओ ने पूरी मशीनरी व मेन पॉवर लगा रखी है। कहा कि माइनेस 15 डिग्री तक तापमान में काम करना काफी कठिन है। बाबजूद इसके बीआरओ पूरे मनोयोग से काम कर रहा है।